Anant TV Live

Volkswagen कंपनी की नई SUV भारत में जल्‍द हो सकती है लांच, दिखी पहली झलक

 | 
Volkswagen कंपनी की नई SUV भारत में जल्‍द हो सकती है लांच, दिखी पहली झलक

 आज के इस टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में सभी वाहन निर्माता कंपनियां देश में एक से बढ़कर एक एसयूवी कारें लाने की योजना बना रहे हैं। इसी कड़ी में जर्मन ऑटो मेकर Volkswagen इंडिया के ब्रांड निदेशक, आशीष गुप्ता ने कंपनी की एक नई एसयूवी का टीज़र दिखाकर सबको चौंका दिया है। Volkswagen की तरफ से देश में आने वाली ये चौथी एसयूवी होगी। इतना ही नहीं कंपनी की तरफ से ये भी बताया गया है कि इस दमदार एसयूवी को भारतीय बाज़ार में बिक्री के लिए मार्च 2021 तक उतारा जाएगा।

बता दें कंपनी की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि, इसका नाम क्या होने वाला है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये यह कार Volkswagen की एटलस क्रॉस हो सकती है। हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। हो सकता है ये कंपनी की आगामी योजनाओं को मद्देनजर रखते हुए कोई और कार हो। लेकिन Volkswagen की तरफ से आने वाली एटलस क्रॉस भी पिछले लंबे समय से सुर्खियों में रह चुकी है।

गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से Volkswagen की टैगुन सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। कंपनी अपनी इस मिड साइज़ एसयूवी Taigun के नए मॉडल को भारत में इसी साल लांच करने वाली है। लेकिन जाहिर तौर पर Volkswagen Taigun से पहले कंपनी ने इस नई एसयूवी के टीज़र को लॉन्च करके सभी को चौंका दिया है। जिसे मार्च तक घरेलू बाज़ार में इसे बिक्री के लिए पेश किया जाएगा।

बताते चलें बीते कुछ समय से भारत में बजट एसयूवी का क्रेज़ ग्राहकों में काफी देखा जा रहा है। जिस वजह से देश-विदेश की तमाम वाहन निर्माता कंपनियां इस दिशा में काम कर रही हैं। इस वक्त देश में सबसे सस्ती एसयूवी निसान मैग्नाइट है। जिसकी शुरुआती कीमत 5.49 लाख एक्स-शोरूम रखी गई है। इसके अलावा बहुत जल्द मैग्नाइट को टक्कर देने के लिए रेनॉ अपनी बजट कॉम्पैक्ट एसयूवी किगर को लॉन्च करने की योजना बना रहा है।
 

Around The Web

Trending News

You May Also Like