Anant TV Live

भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग किया गया

 | 
भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग किया गया
भोपाल शहर में आज विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम, भोपाल के द्वारा डेंगू एवं मलेरिया मच्छर मारने के लिए फागिंग का छिड़काव किया गया।  जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि बच्चों को पूरी आस्थीन के कपड़े पहनायें एवं घर में सोते समय मच्छरदानी का भी उपयोग करें। शाम के समय घरों के आस-पास नीम की पत्तियों का धुआं भी कर सकते हैं। श्री दुबे ने कहा कि अगर घर में किसी को बुखार आ रहा है तो उसकी जाँच तुरंत नजदीकी अस्पताल में जाकर करायें। 
    जिला मलेरिया अधिकारी श्री अखिलेश दुबे ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों, अति संवेदनशील क्षेत्रों, स्लम एरिया और अन्य बस्तियों में डेंगू लार्वा, मलेरिया, रैपिड टेस्ट, ब्लड स्लाइड कलेक्शन और कोरोना से बचाव की जानकारी आदि का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। मलेरिया की रोकथाम के लिए विभिन्न क्षेत्रों में दल नियुक्त कर अभियान चलाया जा रहा है। भोपाल जिले में 1116 लोगों की रेपिड टेस्ट से मलेरिया की जाँच की गई। जिनमें भोपाल शहर में 865 और बैरसिया में 155 से अधिक लोगों की मलेरिया जांच के लिए नमूने लिए गए।

Around The Web

Trending News

You May Also Like