Anant TV Live

गर्मियों में घर की दीवार पर नजर आने वाली छिपकलियां सर्दियों में कहां हो जाती हैं

 | 
गर्मियों में घर की दीवार पर नजर आने वाली छिपकलियां सर्दियों में कहां हो जाती हैं

घर की दीवारों पर आपने छिपकली को तो कई बार देख होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं ये छिपकली गर्मियों में तो नजर आती है, लेकिन सर्दियां आते ही गायब हो जाती है। सर्दी और गर्मी के मौसम में कई ऐसे जीव है जो खुद को जीवित नहीं कर पाते हैं और इसी कारण से ऐसे कई जीव जंतु सर्दियों के दिनों में दिखाई नहीं देते है।

सर्दी में छिपकलियां अपने बिलों में रहना पसंद करती हैं और वह मेटाबॉलिज्म की क्रिया को कम कर देती हैं। इसी के साथ अनुकूल परिस्थितियां हो यह सोचकर यह बिलों से बाहर निकलते हैं लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है। छिपकलियों के अंदर शरीर में गर्मी नहीं पाई जाती, अंदर खून ठंडा होता है इस वजह से वह सर्दियों के दौरान बाहर नहीं निकलती है।

वह कहीं दूर निकल जाती हैं या किसी चट्टान या फिर कहीं अन्य जगह पर छुप जाती हैं। उसके बाद जब उन्हें लगता है कई बाहर का वातावरण उनके अनुकूल हो चुका है और सब कुछ ठीक है तो वह आपको दोबारा दिखाई देने लगती हैं।

Around The Web

Trending News

You May Also Like