Anant TV Live

चुनाव का ऐलान होते ही केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से की अपील& पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर जाएं 

 | 
चुनाव का ऐलान होते ही केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से की अपील& पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर जाएं  चुनाव का ऐलान होते ही केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से की अपील& पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर जाएं 

नई दिल्ली । दिल्ली में मंगलवार को विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 को चुनाव होगा, जबकि 8 को नतीजे आएंगें। चुनावी बिगुल बजने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत लगाने की अपील की। 
केजरीवाल ने कहा कि यह चुनाव काम की राजनीति बनाम गाली की राजनीति का होने जा रहा है। केजरीवाल ने लिखा, चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं। आपके जुनून के आगे इनके बड़े-बड़े तंत्र फेल हो जाते हैं। आप ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। ये चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा। दिल्ली की जनता का विश्वास हमारी काम की राजनीति के साथ ही होगा।
आप लगातार चौथी बार दिल्ली में सरकार बनाने के इरादे से चुनाव मैदान में है। हालांकि, इस बार आप को 10 साल की एंटी इंनकंबेंसी का भी सामना करना होगा। आप का मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से है, जबकि आप के उदय से पहले लगातार तीन बार जीत हासिल करने वाली कांग्रेस भी पूरा दम लगा रही है।
भाजपा ने कथित शीशमहल, कथित शराब घोटाले, यमुना प्रदूषण, कई इलाकों में गंदे पानी आपूर्ति जैसे मुद्दों को जोरशोर से उठाकर आप को घर रही है। वहीं सत्ताधारी आप जनता के बीच जाकर कह रही है कि यदि भाजपा सत्ता में आ गई, तब मुफ्त वाली स्कीमों को बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, खुद पीएम मोदी ने कहा है कि भाजपा सरकार इन योजनाओं को बंद नहीं करेगी।

Around The Web

Trending News

You May Also Like