Anant TV Live

Dish TV को सरकार ने थमाया 4164 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस

 | 
Dish TV को सरकार ने थमाया 4164 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस


मुंबई । केंद्र सरकार ने केबल सर्विस उपलब्ध कराने वाली DTH कंपनी डिश टीवी (Dish TV) को लाइसेंस फीस के तौर पर 4,164.05 करोड़ रुपये जमा कराने का डिमांड नोटिस थमाया है। इस वजह से आज शेयर बाजार में Dish TV के स्टॉक्स में 10% तक की गिरावट देखने को मिली।

आज Dish TV के स्टॉक्स 9.30 बजे 14.65 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे, लेकिन जैसे ही कंपनी ने डिमांड नोटिस जारी होने की सूचना दी, इसके शेयर 9.9% टूटकर 13.85 रुपये पर आ गए। दोपहर 2.30 में NSE पर इसके शेयर 5.42% की गिरावट के साथ 13.95 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं, BSE पर इसके शेयर 6.01% टूटकर 13.93 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

Dish TV ने अपनी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कंपनी को 24 दिसंबर को DTH लाइसेंस मिलने की तिथि से लेकर वित्त वर्ष 2018-19 तक के लिए लाइसेंस फीस के रूप में 4164.05 करोड़ रुपये जमा कराने का डिमांड नोटिस जारी किया। कंपनी को यह राशि डिमांड नोटिस जारी होने के 15 दिनों के अंदर जमा कराने का निर्देश दिया गया है। इस राशि में लाइसेंस फीस के साथ उस पर लगने वाला ब्याज शामिल है।

आउटकम पर अभी फाइनल बहस होना बाकी
कंपनी ने कहा कि वह अगला कदम उठाने से पहले इस डिमांड नोटिस का अध्ययन कर रही है। कंपनी ने कहा कि लाइसेंस फीस का मुद्दा पहले से ही कई कानूनी प्रक्रियाओं में फंसा है, और इससे आउटकम पर अभी फाइनल बहस होना बाकी है। Dish TV ने बताया कि वह इस मुद्दे पर उठाये जाने वाले कदमों के बारे में स्टॉक एक्सचेंज को अपडेट करता रहेगा।

Around The Web

Trending News

You May Also Like