Anant TV Live

शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी 2024&2025 में मेघालय के खिलाफ हैट्रिक से मचाई तबाही

 | 
शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी 2024&2025 में मेघालय के खिलाफ हैट्रिक से मचाई तबाही शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी 2024&2025 में मेघालय के खिलाफ हैट्रिक से मचाई तबाही

Shardul Thakur: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज  शार्दुल ठाकुर ने मेघालय के खिलाफ रणजी मैच में कमाल की गेंदबाजी कर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 ग्रुप के आखिरी लीग मैच में मेघालय के खिलाफ हैट्रिक लेकर तबाही मचाई। मुंबई के खिलाफ मेघालय की टीम ने 2 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवाए। यह मुकाबला मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी में खेला जा रहा है, जिसके पहले सेशन में ही शार्दुल विरोधी टीम के बैटर्स पर कहर बनकर टूटे। बता दें कि इस मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

मेघालय के खिलाफ हैट्रिक लेकर मचाया कोहराम
मुंबई के शार्दुल ठाकुर ने अपने पहले ओवर में मेघालय के ओपनर निशांत चक्रवर्ती को अपना शिकार बनाया। निशांत 4 गेंद का सामना करते हुए बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में अनिरुद्ध बी को बोल्ड किया। इसके बाद सुमित कुमार का कैच शम्स मुलानी ने लपका। ओवर की आखिरी गेंद पर शार्दुल ने जसकीरत सिंह को बोल्ड किया। इस तरह शार्दुल ने हैट्रिक ली और तीनों ही बल्लेबाजों को खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया।

रणजी ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले पांचवे गेंदबाज
इस हैट्रिक के साथ ही शार्दुल ने रणजी ट्रॉफी में एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह मुंबई के पांचवें बॉलर बन गए हैं, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में हैट्रिक ली। उनसे पहले यह कारनामा जहांगीर बेहरामजी खोत, उमेश नारायण, अब्दुल मूसाभाई, रॉयस्टन ने किया है। अगर बात करें मैच की तो मुंबई के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मेघालय की टीम 86 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने लंच ब्रेक तक 1 विकेट खोकर 6 रन बना लिए हैं। शार्दुल ने 4 विकेट, मोहित ने 3 विकेट, सिल्वेस्टर डिसूजा ने दो विकेट और शम्स मुलानी को 1 सफलता मिली।

रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

  • जहांगीर बेहरामजी खोत, मुंबई vs बड़ौदा – 1943/44.
  • उमेश नारायण कुलकर्णी, मुंबई vs गुजरात – 1963/64.
  • अब्दुल मूसाभाई इस्माइल, मुंबई vs सौराष्ट्र – 1973/74.
  • रॉयस्टन हेरोल्ड डायस, मुंबई vs बिहार – 2023/24.
  • शार्दुल ठाकुर, मुंबई vs मेघालय – 2024/25.

Around The Web

Trending News

You May Also Like