Anant TV Live

एशिया कप 2022 का आगाज आज यानि कि 27 अगस्त से यूएई में होने जा रहा है।

 | 
as
एशिया कप 2022 का आगाज आज यानि कि 27 अगस्त से यूएई में होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला दासुन शनाका की श्रीलंका और मोहम्मद नबी की अगुवाई वाली अफगानिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में यह दोनों टीमें लगभग 6 साल बाद आमने सामने होगी। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अभी तक एकमात्र टी20 मुकाबला 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था जहां श्रीलंका ने जीत दर्ज की थी। मगर पिछले कई सालों में अफगानिस्तान की टीम ने खुद को बेहतर करने के लिए काफी मेहनत की है और वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बड़ा उलटफेर करने का मद्दा रखती है। अफगानिस्तान और श्रीलंका ग्रुप बी का हिस्सा हैं जिसमें बांग्लादेश की टीम भी शामिल है। इस ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 4 के लिए क्वालीफाी करेगी। 

Around The Web

Trending News

You May Also Like