Anant TV Live

बटलर के तूफानी शतक और चहल के पांच विकेट ने राजस्थान को दिलाई जीत

 | 
AS

 आईपीएल 2022 के 30वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात रन से हरा दिया। इस मैच में राजस्थान के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का जलवा देखने को मिला। चहल ने 17वें ओवर में हैट्रिक समेत चार विकेट लेकर मैच का रूख पलट दिया। इस मैच में चहल ने कुल पांच विकेट झटके। 

चहल ने IPL में पहली बार 5 विकेट अपने नाम किए। यह आईपीएल इतिहास का ओवरऑल 21वीं हैट्रिक है। राजस्थान की ओर से हैट्रिक लेने वाले चहल पांचवें गेंदबाज बने। इससे पहले राजस्थान की ओर से अजीत चंदीला, प्रवीण तांबे, शेन वॉटसन और श्रेयस गोपाल आईपीएल में हैट्रिक ले चुके हैं।

इस मैच में रॉजस्थान के जॉस बटलर ने सीजन का अपना दूसरा शतक ठोका तो वहीं, चहल ने हैट्रिक सहित पांच विकेट अपने नाम किए। आईपीएल के 15 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी एक ही मैच में किसी बल्लेबाज ने शतक लगाया हो, गेंदबाज ने हैट्रिक ली हो और साथ ही उसने मुकाबले में पांच विकेट अपने नाम किए हो। चहल ने जैसे ही हैट्रिक अपने नाम की, पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा। खुद चहल ने अनोखे अंदाज में इस खास मौके को सेलिब्रेट किया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने पहली ही गेंद पर झटके बाद ठोस शुरूआत की लेकिन मध्यमक्रम के बिखरने की वजह से जीतने में असफल रही। KKR की यह लगातार तीसरी हार थी। इस बेहद नजदीकी हार के बाद KKR के कप्तान श्रेयश अय्यर थोड़े नाराज दिखे। 

Around The Web

Trending News

You May Also Like