आईपीएल 2022 में CSK का अभियान निराशाजनक तरीके से शुरू हुआ
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अभी तक में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी है लेकिन गत चैम्पियन को वापसी कराने के लिये कप्तान रविंद्र जडेजा चाहेंगे कि उनके खिलाड़ी रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ कई चीजों में सुधार करें।
पहली जीत को तरस रही चेन्नई
आईपीएल 2022 में CSK का अभियान निराशाजनक तरीके से शुरू हुआ। इस टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से हारने के बाद उन्हें नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से पराजय झेलनी पड़ी। शुरूआती मैच में जहां बल्लेबाजी इकाई विफल रही तो दूसरे मैच में ओस ने गेंदबाजों के लिये मुश्किलें खड़ी कर दीं जिससे वे 200 से ज्यादा रन का बचाव करने में असफल रहे।
जानिए पंजाब के खिलाफ चेन्नई और पंजाब की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, राबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे।
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, लियम लिविंगस्टोन, भनुका राजपक्षे (विकेटकीपर), ओडीन स्मिथ, शाहरुख खान, हरप्रीत ब्रार, राज बावा, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर।