टी 20 विश्व कप के शुरू होने से पहले पाकिस्तान की टीम में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी टीम में शामिल होने वाले हैं।
टी 20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा। हाईवोल्टेज मैच से पहले भारत के लिए बुरी ख़बर आई है । दरअसल पाकिस्तान की टीम में घातक खिलाड़ी की एंट्री होने वाली है । यह खिलाड़ी भारत के लिए भी बड़ा खतरा साबित होता है। टी 20 विश्व कप के शुरू होने से पहले पाकिस्तान की टीम में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी टीम में शामिल होने वाले हैं।पीसीबी ने खुद मंगलवार को जानकारी दी कि शाहीन शाह अफरीदी को 15 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में टीम से जुड़ जाएंगे।अफरीदी टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अभ्यास मैचों में भी हिस्सा लेंगे । गौरतलब हो कि शाहीन शाह अफरीदी पिछले कुछ समय से वह चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे थे ।शाहीन शाह अपनी चोट की वजह से ही एशिया कप 2022 का हिस्सा नहीं बने सके ।वहीं इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले सके । पाकिस्तान के लिए यह राहत की बात है। शाहीन शाह अफरीदी ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए खतरा साबित होते हैं ।
पिछले साल यानि टी 20 विश्व कप 2021 के मैच में रोहित शर्मा ,केएल राहुल और विराट कोहली को आउट करके भारत को बैकफुट पर धकेला था । अफरीदी के घातक प्रदर्शन के दम पर ही उस मुकाबले पाकिस्तान की टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी ।वह मुकाबला भारत के लिए किसी बुरे सपने जैसा रहा था। पाकिस्तान टीम तो यही चाहेगी कि इस बार भी टी 20 विश्व कप में शाहीन शाह अफरीदी अपने प्रदर्शन को दोहराने का काम करें।