अंतिम ओवर में गेंदबाजी से डरते नहीं हर्षल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कहा है कि उन्हें अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करने में कोई घबराहट नहीं होती। वह स्वयं चाहते ही हैं कि हर मैच में उन्हें दबाव वाले इन अवसरों पर गेंदबाजी करने को मिले।
पटेल ने डैथ ओवरों में अपनी गेंदबाजी की विविधता का अच्छे से प्रयोग किया है। लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मुकाबले में उन्हें इस बात का साबित भी किया है कि क्यों उन्हें ‘डैथ ओवर विशेषज्ञ’ कहा जाता है। इस युवा गेंदबाज ने कहा ,‘‘ मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगा या नहीं, मैं नहीं जानता और न ही इस बारे में पक्के तौर पर कुछ कह सकता पर मैं इस प्रकार के हालातों से बार बार गुजरना चाहता हूं।।
’’
उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले दो तीन साल से मुझे इसी प्रकार के अवसरों का इंतजार था। मैं घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिये आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करता रहा हूं और अब इसे आईपीएल में कर रहा हूं। मैं अपने को इस हालातों के अनुरुप बनाना चाहता हूं। कई बार अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगा तो कई बार नहीं भी होगा।’’
पटेल ने कहा ,‘‘ कई मैचों में पराजय भी हाथ लगेगी पर चलता है । बस हमें चुनौतियों से भागना नहीं है।’’