भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप में अहम मैच खेला जा रहा है
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप में अहम मैच खेला जा रहा है। एडीलेड के ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले के तहत टीम इंडिया की खराब शुरुआत हुई है। मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया को पहला बड़ा झटका लगा।
खबर लिखे जाने तक भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के रूप में महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिया था। रोहित शर्मा जब पवेलियन लौटे तब टीम इंडिया का कुल स्कोर 11 रन पहुंच गया था। रोहित शर्मा सस्ते में आउट हुए वह 8 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हसन महमूद की गेंद पर शार्ट खेला लेकिन वह यासिर शाह के हाथों में सीधा चला गया और वह आउट हो गए।
आउट होने से पहले रोहित शर्मा को हसन महमूद ने जीवनदान दिया था। दरअसल पारी के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर हसन महमूद ने रोहित शर्मा का बाउंड्री पर कैच छोड़ दिया था। रोहित का कैच छोड़ने पर उस ओवर में गेंदबाजी कर रहे गेंदबाज तस्कीन अहमद काफी गुस्सा नजर आए थे।
हालांकि हसन महमूद ने अपने ओवर में कैच छोड़ने की भरपाई करते हुए रोहित शर्मा का विकेट लिया।टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को सस्ते में आउट करना बांग्लादेश के लिए बड़ी सफलता रही है क्योंकि हिटमैन रोहित शर्मा ऐसे बल्लेबाज है जो एक बार मैदान पर टिक जाती है तो विपक्षी टीमों की मुसीबत बढ़ा देते हैं