Anant TV Live

भारत बनाम श्रीलंका डे-नाइट टेस्ट स्टेडियम में बैठकर देख पाएंगे 20 हजार फैंस

 | 
as

भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला डे-नाइट टेस्ट होगा, जो दूसरी बार भारतीय सरजमीं पर आयोजित होगा। इसी मैच में 50 प्रतिशत तक दर्शकों को मैदान पर आने की अनुमति दी गई है। हालांकि, मोहाली में खेले जाने वाला पहला टेस्ट मैच , जो विराट कोहली का 100वां टेस्ट होगा वो बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा।

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के एक अधिकारी ने क्रिकइंफो से इस बात की पुष्टि की कि 12 से 16 मार्च के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के पांचों दिन 50 प्रतिशत तक समर्थकों को मैच देखने की मंजूरी मिलेगी। जहां तक मोहाली का सवाल है बीसीसीआई "समर्थकों को मैदान पर आने की अनुमति नहीं देगा।" बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की दर्शक क्षमता 40 हजार है। ऐसे में 20 हजार सीटों को भरा जा सकता है। 

केएससीए ने बेंगलुरु में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। मोहाली टेस्ट में दर्शकों को मंजूरी ना देने के पीछे दो कारण बताए गए हैं। पहला कारण ये है कि मोहाली और आसपास के इलाकों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और दूसरा कारण यह कि अधिकतर भारतीय खिलाड़ियों को इस सीरीज के बाद बबल ट्रांसफर के अंतर्गत अपनी आईपीएल टीमों से जुड़ना है।

पंजाब क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष आर पी सिंगला ने कहा, "हां टेस्ट मैच के दौरान कार्यरत व्यक्तियों के अलावा हम बीसीसीआई के निर्देशानुसार समर्थकों को मैदान पर आने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। अब भी मोहाली और पड़ोस के इलाकों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, तो बेहतर है कि हम सावधानी बरतें।" जाहिर तौर पर क्रिकेट प्रेमी निराश होंगे, क्योंकि तीन साल बाद मोहाली में अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन हो रहा है।

भारत और श्रीलंका की टीम इस समय टी20 इंटरनेशनल सीरीज में आमने-सामने हैं। लखनऊ में एक आसान जीत दर्ज कर भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली थी। इसके बाद शनिवार को धर्मशाला में खेले गए एक रोमांचक मैच को जीत कर भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीसरा मुकाबला रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा। 

Around The Web

Trending News

You May Also Like