Anant TV Live

कोलकाता वनडे में कुलदीप यादव का जादू चला और और उन्होंने श्रीलंका के तीन अहम बैटर्स को चलता कर दिया

 | 
sd

कोलकाता वनडे में कुलदीप यादव का जादू चला और और उन्होंने श्रीलंका के तीन अहम बैटर्स को चलता कर दिया। गुवाहाटी में भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बने कप्तान दासुन शनाका का विकेट भी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने ही चटकाया। वो केवल दो रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके अलावा विकेटकीपर बैट्समैन कुसल मेंडिस और चरित असलका भी कुलदीप की फिरकी का सामना नहीं कर पाए। ऐसे में इस चाइनामैन गेंदबाज की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। फैन्स का मानना है कि कुलदीप को ही विश्व कप टीम में जगह दी जानी चाहिए।

कुलदीप की शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ फैन्स युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भी खूब ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर युजी ने ऐसी कौन सी गलती कर दी है जिसके चलते वो फैन्स के निशाने पर आ गए हैं। आइये हम आपको इसके पीछे की कहानी बताते हैं। दरअसल, आज के मैच में कुलदीप यादव को चहल के स्थान पर ही प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। चहल खुद को साबित कर पाने में बीते कुछ समय से विफल रहे थे। हालांकि उन्हें टीम से बाहर चोट के चलते किया गया है।

वहीं, दूसरी और कुलदीप यादव की गेंदबाजी में लगातार निखार आता जा रहा है। बांग्लादेश दौरे पर वो पहले टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे। इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में लगातार मौके नहीं मिल पा रहे हैं। आज कुलदीप को मौका मिला और उन्होंने एक बार फिर खुद को साबित करके दिखाया। ऐसे में युजवेंद्र चहल फैन्स के निशाने पर आ गए और उन्हें जमकर ट्रोल किया गया।

Around The Web

Trending News

You May Also Like