लंदन: डियगो माराडोना ने 1986 के विश्व कप में इंगलैंड के खिलाफ जिस गेंद से बहुर्चिचत ‘हैंड ऑफ गॉड’ गोल किया था, उस गेंद को उस मैच के रैफरी ने 24 लाख डॉलर में नीलाम किया है। ट्यूनीशिया के रैफरी अली बिन नासेर उस मैच में चूक गए थे कि माराडोना ने हाथ से गोल किया है। मैक्सिको में अर्जेंटीना और इंगलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल के इस मैच कि उस गेंद को रैफरी ने अपने पास रख लिया था। इस 36 वर्ष पुरानी गेंद को बुधवार को लंदन में ग्राहम बड नीलामी में 20 लाख पाऊंड (लगभग 23 लाख 70 हजार डॉलर) में बेचा गया। बिन नासेर ने नीलामी से पहले कहा था कि दुनिया के साथ इस गेंद को साझा करने का यह सही समय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसका खरीदार इसे सार्वजनिक प्रदर्शनी के लिए रखेगा।