Anant TV Live

फ्रेंच ओपन में बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करेंगे नडाल

 | 
ad
स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल मैड्रिड ओपन में मिली हार से निराश नहीं हैं। नडाल का लक्ष्य अब 22 मई से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन में जीत दर्ज करने पर लगा है। मैड्रिड ओपन में नडाल को क्वार्टरफाइनल में कार्लोस अल्कारेज से हार का सामना करना पड़ा था। नडाल ने हार के बाद कहा, ‘मैं इस हार से परेशान नहीं हूं। मुझे पता है कि मुझे किस तरीके से अभ्यास करना है जिससे मैं आने वाले समय में पेरिस में होने वाले फ्रेंच ओपन में अच्छा प्रदर्शन कर सकूं। मैं इसी पर काम कर रहा हूं।’ नडाल चोट से उबरने के छह सप्ताह के बाद ही मैड्रिड ओपन में खेलने उतरे थे हालांकि उनका मानना है कि अगर वह मैड्रिड में नहीं खेलते तो यह अच्छा रहता। इससे उन्हें बेहतर तरीके से चोट से उबरने में सहायता मिलती। 

Around The Web

Trending News

You May Also Like