Anant TV Live

टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी पूरे साल चर्चा में रहे. इनमें सबसे पहले नाम आता है सूर्यकुमार यादव का

 | 
sd

भारत में सबसे कामयाब खेल क्रिकेट के लिए साल 2022 खट्टा-मीठा रहा. मगर टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी पूरे साल चर्चा में रहे. इनमें सबसे पहले नाम आता है सूर्यकुमार यादव का.
टी-20 में अपनी धमाकेदार पारियों की बदौलत साल खत्म होते-होते वह पाकिस्तान के बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान जैसे बल्लेबाजों को पछाड़ नंबर एक पर काबिज हो गए. इस साल वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे.
वहीं, दूसरा नाम विराट कोहली का रहा. जिनके शतकों का तीन साल बाद सूखा खत्म हुआ वह भी ऐसे प्रारूप में जहां सोचा नहीं था. उन्होंने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 में शतक जड़ा. इसके बाद से वह पुरानी लय में दिखे.
पाक के खिलाफ विराट पारी टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की ऐतिहासिक पारी भला कौन भूल सकता है. मेलबर्न के मैदान पर नाबाद 82 बना विराट ने अपने दम पर ऐसा मैच जिताया था जिसकी कल्पना भी मुश्किल है. धड़कनें बढ़ा देने वाले इस मैच को उनकी पारी ने यादगार बना दिया.

आईसीसी टूर्नामेंट में फिर नाकामी टीम इंडिया के लिए नौ साल से आईसीसी टूर्नामेंट न जीतने का क्रम इस वर्ष भी नहीं टूट सका. भारत ने अंतिम बार 2013 में महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. साल 2022 में हुए टी-20 विश्व कप में भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.

Around The Web

Trending News

You May Also Like