Anant TV Live

स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिसकी वजह से वो टीम के साथ इंग्लैंड नहीं जा सके

 | 
as
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है. स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिसकी वजह से वो टीम के साथ इंग्लैंड नहीं जा सके. फिलहाल रविचंद्रन अश्विन क्वारंटीन में हैं और प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. अश्विन को टेस्ट मैच में शामिल होने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों को पूरा करना होगा.पिछले साल टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री, फील्डिंग कोच आर श्रीधर, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फिजियो नितिन पटेल और सहायक फिजियो योगेश परमार कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. इसके बाद आखिरी टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया था. जो 1 जुलाई से खेला जाना है.गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज में 4 टेस्ट मैच खेले गये थे. जिसमें भारतीय टीम 2-1 से आगे थी. उस समय टीम के कप्तान विराट कोहली थे. वहीं टीम में कोच की भूमिका रवि शास्त्री निभा रहे थे. अब टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं और टीम के कोच राहुल द्रविड़ हैं. भारतीय टीम 16 जून को यूनाइटेड किंगडम (यूके) के लिए रवाना हुई थी. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेलना है.  टेस्ट टीम के ज्यादातर सदस्य पहले से ही लीसेस्टर में हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर भी इंग्लैंड चले गये हैं. 24 जून से टीम इंडिया को लेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है. इन खिलाड़ियों ने कोच पारस म्हाम्ब्रे और विक्रम राठौर की देखरेख में प्रैक्टिस शुरू कर दी है.

Around The Web

Trending News

You May Also Like