टीम के खतरनाक गेंदबाज दिलशान मधुशंका चोट के चलते इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।
इस मैच में श्रीलंका की टीम बड़े उलटफेर का शिकार हुई और नामीबिया ने एशिया कप 2022 की विजेता टीम को 55 रनों से मात दी। वहीं अब श्रीलंका टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के खतरनाक गेंदबाज दिलशान मधुशंका चोट के चलते इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।
जिनकी जगह टीम में बिनुरा फर्नांडो को शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि दिलशान मधुशंका को टी20 विश्व कप से पहले ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी थी। जिसके चलते अब वे इस पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर गए है जो श्रीलंका टीम के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। इसको लेकर आईसीसी ने कहा, ''आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने चोटिल तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका की जगह बिनुरा फर्नांडो को श्रीलंकाई टीम में शामिल करने की अनुमति दे दी है।''
जानकारी के मुताबिक मधुशंका की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते उनको काफी तकलीफ हो रही थी और उनको टीम से बाहर होना पड़ा। जिसके बाद अब फर्नांडो जल्द ही ऑस्ट्रेलिया में अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे। इससे पहले मधुशंका टीम के अभ्यास सत्र में 15 अक्टूबर को भी नहीं जुड़े थे। जिसके बाद उनको एमआरआई स्कैन के लिए भेजा गया और वहां से टीम के लिए आई ये बुरी खबर की मधुशंका टी20 विश्व कप में अब खेल नहीं पायेंगे।