Anant TV Live

राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ (जयपुर महानगर) की ओर से परशुराम क्रिकेट लीग का पांचवां आयोजन रविवार से जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुआ।

 | 
sd
राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ (जयपुर महानगर) की ओर से परशुराम क्रिकेट लीग का पांचवां आयोजन रविवार से जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुआ। लीग के उद्घाटन समारोह में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग शामिल हुए और उन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में शुरू हुए इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री महेश जोशी, महानगर टाइम्स के संस्थापक संपादक गोपाल शर्मा, एसडी शर्मा, कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज, विप्र बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, एडवोकेट राजेश कर्नल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने बताया कि परशुराम क्रिकेट लीग का मुख्य उद्देश्य समाज में समरसता, सांस्कृतिक सद्भाव, एकजुटता एवं आपस में सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर से इस आयोजन में 60 से अधिक टीमें शामिल हुई हैं और टूर्नामेंट नाकआउट आधार पर टेनिस बॉल से खेला जा रहा है। इस दौरान विभिन्न विभागीय मैत्री मैच भी आयोजित किए जाएंगे। इसी दौरान पीसीएल संयोजक राहुल शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। इस मौके पर नवनीत पारीक, कमल शर्मा, एडवोकेट अर्चना झा, राजेश शर्मा, परमेंद्र शर्मा, देशबंधु, युवा नेता पंकज शर्मा, राजकुमार प्रधान, सुनील सारस्वत सहित महासभा के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।

Around The Web

Trending News

You May Also Like