Anant TV Live

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा

 | 
as
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। 6 साल बाद दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने वाली है। इससे पहले 15 जून 2016 को दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था। भारतीय टीम दौरे पर बिना अपने सीनियर खिलाड़ियों के गई है। वहीं, सीरीज शुरू होने से कुछ ही दिन पहले बड़ा बदलाव करते हुए शिखर धवन की जगह केएल राहुल को कप्तान बना दिया गया। ऐसे में युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में खुद को साबित करने का भी मौका है।

कहां देख सकते हैं यह मुकाबला
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में खेले गई सीरीज का सीधा प्रसारण DD स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। वहीं, जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच का आनंद आप आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ले सकते हैं। इसके अलावा आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देख सकते हैं। मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 12.45 बजे से शुरू होंगे।

25 साल से नहीं हारी टीम इंडिया
भारत 1997 के बाद से अब तक जिम्बाब्वे में एक भी सीरीज नहीं हारा है। इस दौरान उसने चार बार मेजबान टीम को हराया है। 1998 में भारत टीम तीसरी बार जिम्बाब्वे गई थी। तब उसने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया था। इसके बाद भारतीय टीम 2013 में जिम्बाब्वे गई थी। फिर 2015 और 2016 में दौरा किया और हर बार जीतकर ही वापस लौटी।

पहले वनडे में केएल राहुल के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहेंगी, जो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। वह धवन के साथ ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं। राहुल त्रिपाठी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू कर सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: 
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज

Around The Web

Trending News

You May Also Like