IPL खेलते हैं तो वर्कलोड नहीं होता, इंडिया के लिए ही क्यों होता है? सुनील गावस्कर
टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया। इसके बाद टीम इंडिया पर पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सुनील गावस्कर ने जमकर खड़ी-खोटी सुनाई। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि जब प्लेयर्स आईपीएल खेलते हैं, तब सबकुछ ठीक रहता है ,लेकिन जैसे ही ये भारत के लिए खेलते है तो इन्हे वर्कलोड की याद आ जाती है।
दरसअल, मीडिया रिपोर्टर से बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, ''जब आप आईपीएल खेलते हैं। पूरा सीजन खेलते हैं, वहां आप ट्रेवलिंग करते हैं। सिर्फ पिछला आईपीएल चार सेंटर्स में हुआ था, बाकी सब जगह आफ इधर-उधर दौड़ते रहते हैं। वहां पर आपको थकान नहीं होती? वहां वर्कलोड नहीं होता? सिर्फ जब भारत के लिए खेलना होता है, वो भी तब जब आप नॉन ग्लेमरस कंट्रिज में जाते हैं, तब आपका वर्कलोड बनता है? ये बात गलत है।''