ऑस्ट्रेलिया में पहली बाहर होने जा रहे टी20 विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री शुरु
ऑस्ट्रेलिया में पहली बाहर होने जा रहे टी20 विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री शुरु हो गयी है। टी20 विश्व कप 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार इसके लिए टिकट टी20 विश्व कप डॉट कॉम पर उपलब्ध हैं। इसके जरिये फाइनल के साथ ही सभी 45 मैचों के लिए टिकट खरीदे जा सकेंगे। आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘बच्चों के टिकट पहले दौर और सुपर 12 चरण के लिए पांच डॉलर के हैं जबकि वयस्कों के टिकट 20 डॉलर के हैं।'
यह मैच एडीलेड, ब्रिसबेन, जीलोंग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने कहा, ‘आईसीसी टी20 विश्व कप शानदार होगा। यह हमारे लिये सम्मान की बात है कि अपने दर्शकों के सामने हम खिताब बरकरार रखने का प्रयास करेंगे।' 2015 एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप और पिछले साल महिला टी20 विश्व कप में घरेलू दर्शकों ने जिस प्रकार टीम का हौंसला बढ़ाया था। उसका टीम की सफलता में अहम योगदान था।