निकोलस पूरन की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज की टीम को 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा
दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। निकोलस पूरन की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज की टीम को 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बनाए इसके जवाब में आयरलैंड की टीम ने 17.3 ओवर में एक विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया।
बता दें कि वेस्टइंडीज की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस मजाक उड़ा रहे हैं। ट्विटर पर वेस्टइंडीज को जमकर ट्रोल किया जा रहा है । ट्विटर यूजर्स लगातार मीम्स शेयर कर वेस्टइंडीज टीम को ट्रोलकर रहे हैं । वेस्टइंडीज दो बार टी 20 विश्व कप जीत चुकी है।इस टीम ने साल 2012 और 2016 टी20 विश्व कप अपने नाम किया है।
वैसे पहले राउंड के आखिरी मैच में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को एकतरफा अंदाज में मात दी । कैरेबियाई टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बनाए।वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग ने सबसे ज्यादा 48 गेंदों पर नाबाद 62 रनों की पारी खेली।आयरलैंड के लिए ग्रेथ डेल्नी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
वेस्टइंडीज के146 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड ने 17.3 ओवर में 1 विकेट पर 150 रन बनाकर आसानी से मैच अपने नाम कर लिया है। आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बेलबर्नी ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े । पॉल स्टर्लिंग ने 48 गेंदों पर नाबाद 66 रन ठोके । एंड्र्यू बेलबर्नी ने 37 रनों का योगदान दिया। वहीं लॉर्केन टर्कर ने 35 गेंदों पर 45 रन बनाकर नाबाद लौटे।