कमलप्रीत कौर पर टिकीं पूरे देश की निगाहें
Aug 2, 2021, 16:46 IST
|
'खेलों के महाकुंभ' टोक्यो ओलंपिक में आज यानी सोमवार को भारतीय महिला डिस्कस थ्रो एथलीट कमलप्रीत कौर इतिहास रच सकती हैं। आज साढ़े चार बजे वह फाइनल खेलने उतरेंगी। कमलप्रीत कौर ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए डिस्कस थ्रो के फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने क्वालीफिकेशन में 64 मीटर का डिस्कस फेंककर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। क्वालीफिकेशन राउंड में ग्रुप बी में तीसरे प्रयास में 64 मीटर दूर का थ्रो फेंका और दूसरे स्थान पर रहीं। डेब्यू ओलंपिक में कमलप्रीत ने खास प्रभावित किया है। उन्होंने क्वालिफिकेशन के पहले प्रयास में 60.29 और दूसरे प्रयास में 63.97 मीटर दूर डिस्कस फेंका।