Anant TV Live

मेडल से एक कदम दूर बजरंग पूनिया, ईरान के पहलवान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे

 | 
puniya
टोक्यो। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया शुक्रवार को टोक्यो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ईरान के मोर्टेजा घियासी को हराकर पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग कुश्ती के सेमीफाइनल में पहुंच गए। बजरंग पूनिया ने पहले राउंड में डिफेंसिव खेल दिखाया। मैच रेफरी ने उनके खिलाफ पैसिविटी समय (असक्रिय रहने का जुर्माना) शुरू किया, जिसके चलते मोर्टेजा को एक अंक जरूर मिला, लेकिन बजरंग घबराए नहीं। पहले राउंड में बजरंग 0-1 से पिछड़ते दिखे, हालांकि मुकाबले के आखिर के कुछ समय में बजरंग ने पहले एक अंक हासिल किया और फिर अपने विरोधी को चित करके मुकाबला जीत लिया। बजरंग पूनिया अब पदक सुनिश्चित करने में केवल एक कदम दूर हैं। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता और 3 बार के विश्व चैंपियन अजरबैजान के हाजी एलियेव से होगा। सेमीफाइनल में जीत उनके और देश के लिए एक और पदक पक्का कर देगी। इससे पहले उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के अकमातालिएव एर्नाजार को हराया था।

 

Around The Web

Trending News

You May Also Like