Anant TV Live

बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर 2020: विजेता का एलान 8 मार्च को

 | 
बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर 2020: विजेता का एलान 8 मार्च को

बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर 2020 के लिए वोटिंग अब बंद हो चुकी है.

इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किए गए पांच खिलाड़ियों के नाम आठ फरवरी को सार्वजनिक किए गए थे. इसके बाद से भारत और दुनिया भरे के खेल प्रशंसकों ने अपनी पसंदीदा भारतीय महिला खिलाड़ी के पक्ष में वोट किए हैं.

अवॉर्ड के दावेदारों में निशानेबाज़ मनु भाकर, एथलीट दुती चंद, शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी, रेसलर विनेश फोगाट और मौजूदा भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी शामिल हैं.

इन पांच खिलाड़ियों में सबसे ज़्यादा वोट पाने वाली खिलाड़ी को बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर चुना जाएगा.

विजेता की घोषणा आठ मार्च को दिल्ली में एक वर्चुअल समारोह में किया जाएगा. इसके अलावा नतीजों का एलान बीबीसी की भारतीय भाषाओं की सभी वेबसाइट्स और बीबीसी स्पोर्ट्स की वेबसाइट पर भी होगा.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन होने वाले इस आयोजन के दौरान बीबीसी खेल की दुनिया में बेमिसाल योगदान देने वाली एक स्पोर्ट्सवुमन को लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित करेगी. इस वर्चुअल आयोजन में भारत की एक उभरती हुई प्रतिभा को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर से भी सम्मानित करेगी. बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर 2020 के लिए वोटिंग अब बंद हो चुकी है.

जाने माने स्पोर्ट्स लेखकों और पत्रकारों सहित प्रतिष्ठित विशेषज्ञों के एक पैनल ने बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर 2020 के लिए पांच खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है.

पिछले साल भारत की बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु को बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर सम्मान दिया गया था जबकि पीटी उषा को लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

शूटिंग चैंपियन मनु भाकर

इस बार जिन पांच महिला खिलाड़ियों की बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर सम्मान के लिए दावेदारी है, वे इस तरह से हैं-

1. मनु भाकर

आयु: 19 वर्ष, खेल: एयरगन शूटिंग

मनु भाकर ने मात्र 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन वर्ल्ड कप 2018 में 10 मीटर एयर पिस्टल श्रेणी में गोल्ड मेडल जीता था. यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह सबसे कम उम्र की भारतीय बन गईं थीं.

इसके बाद मनु ने 2018 के युवा ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीता. इसी साल राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने के लिए रिकॉर्ड 240.9 अंक हासिल किए. उन्होंने साल 2019 में विश्व कप फाइनल में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता.

स्प्रिंटर दुती चंद

2. दुती चंद

आयु: 25 वर्ष, खेल: एथलेटिक्स

दुती चंद इस समय महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा में राष्ट्रीय चैंपियन हैं. दुती ने नेपल्स में 2019 वर्ल्ड यूनिवर्सियाड में 100 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था. 2020 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. साल 2016 के ओलंपिक में दुती महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा में क्वालीफ़ाई करने वाली तीसरी भारतीय महिला बनीं थीं.

फिर साल 2018 में दुती चंद ने जकार्ता एशियन गेम्स में महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता. साल 1998 के बाद से इस स्पर्धा में यह भारत का पहला मेडल था.

साल 2014 में दुती पर 'फीमेल हायपरएंड्रोगनिज़्म' के आरोप के चलते प्रतिबंध लगा दिया गया था. हालांकि, दुती ने कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट में अपना पक्ष रखा और 2015 में उन पर लगा प्रतिबंध हटाया गया. दुती चंद भारत की पहली गे एथलीट हैं और जो कि आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आईं हैं.

शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी

3. कोनेरू हंपी

आयु: 33, खेल: शतरंज

महिला विश्व रैपिड शतरंज चैंपियन, 2019

कोनेरू हंपी शतरंज की बेहतरीन भारतीय महिला खिलाड़ियों में से एक है. कोनेरू के पिता ने बचपन में ही उनमें शतरंज के प्रति गहरी दिलचस्पी को देखा था. 2002 में कोनेरू मात्र 15 साल की उम्र में ग्रैंडमास्टर बन गई. उनका यह रिकॉर्ड साल 2008 में चीन खिलाड़ी हू यिफान ने तोड़ा है. कोनेरू इस समय महिला विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप की विजेता हैं.

दो साल की मैटरनिटी लीव के बाद उन्होंने दिसंबर में यह ख़िताब हासिल किया था. इसके बाद उन्होंने साल में 2020 केर्न्स कप जीता. कोनेरू को अर्जुन पुरस्कार के साथ - साथ साल 2007 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया.

अंतरराष्ट्रीय रेसलर विनेश फोगाट

4- विनेश फोगाट

आयु: 26, खेल: फ्रीस्टाइल कुश्ती

ब्रॉन्ज मेडल, विश्व कुश्ती चैंपियनशिप

अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड जीतने वाली महिला पहलवानों के परिवार से आने वालीं विनेश फोगाट साल 2018 में जकार्ता एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी हैं. फोगट ने अब तक राष्ट्रमंडल खेलों में दो गोल्ड मेडल जीते हैं.

वह राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं. सितंबर 2019 में, उसने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपना पहला विश्व चैंपियनशिप मेडल जीता. जनवरी 2020 में, विनेश फोगट ने रोम रैंकिंग सिरीज़ में भी गोल्ड मेडल जीता. विनेश फोगाट ने पिछले साल कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद उसे भी हराया है.

हॉकी खिलाड़ी रानी

5 - रानी

आयु: 26, खेल: हॉकी

कप्तान, भारतीय महिला हॉकी टीम.

अपने शानदार खेल के लिए चर्चित रानी साल 2020 में 'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर' पुरस्कार जीतने वाली पहली हॉकी खिलाड़ी बनीं. साल 2019 के नवंबर महीने में रानी ने अमेरिका के ख़िलाफ़ अपने शानदार गोल से टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम के लिए जगह बनाई है.

रियो ओलंपिक 2016 में भी रानी भारतीय टीम का हिस्सा थीं. साल 2010 में, रानी वर्ल्ड कप में भारत की ओर से खेलने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय हॉकी खिलाड़ी थीं.

साल 2010 में रानी ने विश्व कप में 'यंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट' जीता था. भारतीय टीम ने 2018 एशियाई खेलों में सिल्वर मेडल जीता, 2018 विश्व कप में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची और उसी वर्ष राष्ट्रमंडल खेलों में चौथे स्थान पर रहीं.

हरियाणा में एक ग़रीब रिक्शा चालक के घर जन्म लेने वालीं रानी को पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है.

Around The Web

Trending News

You May Also Like