मुक्केबाज सतीश कुमार क्वार्टर फाइनल में, पदक की जगी उम्मीद
Jul 29, 2021, 16:12 IST
| भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार ने प्लस 91 किलो वर्ग में जमैका के रिकार्डो ब्राउन को पहले ही मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सतीश ने ब्राउन को 4-1 से हराया।सतीश दो बार के एशियाई चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता हैं।
सतीश के हमलों का जमैकन मुक्केबाज के पास कोई भी जबाब नहीं था। उन्होंने अपने पंचो से ब्राउन को संभलने का कोई भी मौका नहीं दिया। हर राउंड में सतीश ब्राउन के ऊपर भारी पड़े।सतीश कुमार ने पहला राउंड 5-0 से अपने नाम किया। दूसरा और तीसरा राउंड सतीश ने 4-1 से अपने नाम किया। जमैका के लिए 1996 के बाद से ब्राउन पहले मुक्केबाज हैं जिन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। सतीश कुमार का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला मौजूदा विश्व चैम्पियन बाखूदीर जालोलोव से होगा।