Anant TV Live

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सफल दौरे के लिए बीसीसीआई का जताया आभार

 | 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सफल दौरे के लिए बीसीसीआई का जताया आभार

मेलबर्न। भारत के खिलाफ चार मैचों की ऐतिहासिक टेस्ट श्रृंखला के समापन के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का शुक्रिया अदा किया है।

बीसीसीआई को लिखे एक पत्र में सीए ने कहा,"क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया हमेशा ही दोस्‍ती निभाने के लिए बीसीसीआई का शुक्रगुजार रहेगा। बीसीसीआई ने सीरीज का अच्‍छे से संचालन करने के लिए हमपर पूरा विश्‍वास और वचनबद्धता दिखाई।" 

 सीए ने पत्र में आगे लिखा,"कोरोना काल में जब हर कोई परेशान है इस सीरीज के माध्‍यम से हम बीसीसीआई की मदद से करोड़ों फैन्‍स के चेहरे पर मुस्‍कुराहट ला पाए। अंतरराष्‍ट्रीय टूर का आयोजन करने के लिए इस वक्‍त एक अलग तरह की चुनौती सामने आ रही है। भारतीय टीम, कोचिंग स्‍टाफ और सपोर्ट स्‍टाफ का पूरी तरह से सहयोग करने के लिए शुक्रिया।" 

 उल्लेखनीय है कि ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को एकदिनी श्रृंखला में 2-1 से शिकस्त दी थी। इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए टी20 श्रृंखला में 2-1 से जीत दर्ज की और उसके बाद चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला भी 2-1 से अपने नाम की।
 

Around The Web

Trending News

You May Also Like