बायो-बबल में संक्रमण के 7 मामले आने के बाद फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने टी20 टूर्नामेंट, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के छठें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. कराची में खेले जा रहे PSL-6 के पहले चरण में बायो-सिक्योर बबल के बावजूद कोरोनावायरस के मामले आने के बाद PCB ने लीग को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया है. गुरुवार 4 मार्च को लीग में खेल रहे 3 और खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7 हो गई. इसमें से 6 खिलाड़ी हैं, जबकि एक अन्य सदस्य है. गुरुवार को आए 3 नए मामलों के बाद PSL की आयोजन समिति की आपातकालीन बैठक हुई, जिसमें लीग को स्थगित करने का फैसला किया गया.
PSL के छठें सीजन की शुरुआत 20 फरवरी 2021 से हुई थी. 6 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में कुल 34 मैच खेले जाने हैं. टूर्नामेंट में बुधवार 3 मार्च तक सिर्फ 14 मैच ही खेले गए थे. इस बीच बायो-सिक्योर बबल के बावजूद खिलाड़ियों में कोरोना संक्रमण के मामले आने लगे. 1 मार्च को पहला मामला आया था, जो 4 मार्च तक बढ़कर 7 तक पहुंच गया.
फ्रेंचाइजी के साथ बैठक में फैसला
गुरुवार को आए 3 नए मामलों के बाद PSL की आयोजन समिति ने सभी 6 फ्रेंचाइजी के साथ आपात बैठक की. इस बैठक में फैसला किया गया कि खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और टूर्नामेंट से जुड़े सभी लोगों का स्वास्थ्य प्रमुख है और इसके चलते टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. आयोजकों ने फैसला किया है कि सभी लोगों का फिर से RT-PCR टेस्ट किया जाएगा.
PCB के मुताबिक, गुरुवार को आए 3 नए मामले अलग-अलग टीमों से हैं. इन तीनों खिलाड़ियों में कोरोना के लक्षण दिखे थे, जिसके बाद बुधवार को इनका टेस्ट किया गया था और इसमें सभी पॉजिटिव पाए गए.
1 मार्च को आया पहला मामला
सबसे पहले 1 मार्च को लीग में कोरोना का मामला आया था. इस्लामाबाद युनाइटेड के ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर फवाद अहमद मैच से ठीक पहले संक्रमित पाए गए थे. अगले ही दिन 3 और मामले सामने आए, जिनमें 2 विदेशी खिलाड़ी और एक स्थानीय सपोर्ट स्टाफ शामिल थे. वहीं क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने इसके बाद ट्विटर पर खुलासा किया था, कि वह भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. वहीं गुरुवार सुबह कराची किंग्स के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल क्रिश्चियन ने टूर्नामेंट छोड़ देश वापस लौटने का फैसला किया था.