उत्तर प्रदेश की लड़कियों ने 44वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैम्पियनशिप के पहले दिन शानदार एकतरफा जीत
मेजबान उत्तर प्रदेश की लड़कियों ने 44वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैम्पियनशिप के पहले दिन शानदार एकतरफा जीत से अपने अभियान की शुरूआत की। लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाली पांच दिवसीय इस चैम्पियनशिप के पहले दिन कुल 6 मैच खेले गए। जिसमें केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल व हरियाणा की टीम ने जीत दर्ज की। उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन व जिला खेल विकास व प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुरू हुई इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने उत्तराखंड को 23-1 गोल से मात दी।
ग्रुप सी के इस मैच में मेजबान खिलाड़ियों ने शुरू से ही आक्रामकता दिखाते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बना लिया और हॉफ टाइम तक 10-1 की बढ़त बना ली थी। वहीं शुरू से ही दबाव का शिकार रही उत्तराखंड की टीम अंत तक उबर नहीं सकी। मेजबान की ओर से शीतल व राधना ने सर्वाधिक 7-7 गोल दागे। वहीं आरती व मोनी ने 3-3 गोल किए। दूसरी ओर उत्तराखंड की ओर से शिवानी एकमात्र गोल कर सकी।
उप्र शासन के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने किया उद्घाटन-
चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खेलों को जन-जन व ग्रामीण अंचलों तक पहुंचाने के लिए नये स्टेडियम व सुविधाओं का सृजन किया जा रहा है। सरकार गांव-गांव में खेल मैदान भी बनवा रही है। इसी के साथ राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल विश्वविद्यालय बन रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार जल्द ही टोक्यो पैरालम्पिक के पदक विजेता खिलाड़ियों का भी सम्मान करेगी।