एडवेंचर स्पाेर्ट्स की ट्रेनिंग लेने जाएंगे गुलमर्ग
एडवेंचर टूरिज्म की तरफ पर्यटकों का तेजी से रुझान बढ़ रहा है। इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए पर्यटक कश्मीर के बारामुला जिले में आने वाले गुलमर्ग पहुंच रहे हैं। इस एक्टिविटी से अब आइआइटीटीएम के विद्यार्थी भी जुड़ने वाले हैं। संस्थान के 75 विद्यार्थियों का दल 13 मार्च को गुलमर्ग रवाना होगा और 14 मार्च को वहां पहुंचेगा। इसके बाद एक हफ्ते तक उन्हें एडवेंचर टूरिज्म से संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी। हर दिन की गतिविधि का समय छह से सात घंटे का रहेगा। आइआइटीटीएम के जनसंपर्क अधिकारी डा. चंद्रशेखर बरुआ ने बताया कि गर्मियाें की छुटि्टयां लगने वालीं हैं। देसी ही नहीं विदेशी पर्यटक ठंडक की तलाश में गुलमर्ग ही नहीं कारगिल और कश्मीर घूमने के लिए जाते हैं। इनमें से भी गुलमर्ग पहुंचने वाले वालों की संख्या अधिक रहती हैं। यह क्षेत्र समुद्रतल से 2730 मीटर ऊंचाई पर है, जो खूबसूरती के मामले में स्विटरजरलैंड को भी मात देता है। मौजूदा समय में भारत सरकार एडवेंचर स्पोर्ट्स पर ध्यान दे रही है। क्षेत्र काफी विस्तृत है, इसलिए संस्थान के विद्यार्थियों को हालातों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें गुलमर्ग क्षेत्र में होने वालीं गतिविधियों, एडवेंचर स्पोर्ट्स में स्कोप आदि के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने बताया हर साल विद्यार्थियों को टूर पर ले जाया जाता है। इसमें उन्हें पर्यटन के क्षेत्र में हो रहे बदलाव और विकास के बारे में बताया जाता है, लेकिन कोविड के कारण 2020 में वे कहीं नहीं जा पाए। संस्थान के विद्यार्थियों का पहले कोविड टेस्ट होगा। इसके बाद उन्हें टूर में शामिल किया जाएगा।
दस ट्रेनर विद्यार्थियों को प्रोग्राम में देंगे ट्रेनिंगः एडवेंचर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में विद्यार्थी आने वाले समय में दावेदारी कर सकें, इसलिए देश के अलग-अलग शहराें के दस ट्रेनर को आमंत्रित किया गया है। वे विद्यार्थियों को स्कीइंग, पर्वतारोहण, बाइक राइड के बारे में बताएंगे, साथ ही लाइव डिमांस्ट्रेशन देंगे। मंजिल तक सभी विद्यार्थी ग्वालियर से ट्रेन से पहुंचेंगे। वापस फ्लाइट से आएंगे।
साल में चार बार कराया जाएगा टूरः आइआइटीटीएम ग्वालियर द्वारा एमबीए, बीबीए और एमबीए के विद्यार्थियों के लिए एक और शेड्यूल बनाया गया है। जिसके अंतर्गत उन्होंने एक साल में चार बार अलग-अलग स्थलों का टूर कराया जाएगा। 13 मार्च के बाद दूसरा दल 19 मार्च को रवाना। हर दल में 75 विद्यार्थियों की मौजूदगी रहेगी। पहले दल को वीडियो, पीपीटी और थ्योरी की क्लास मिलेंगी। जिससे विद्यार्थी एडवेंचर टूरिज्म के मुख्य बिंदु जानकर देश के पर्यटन के क्षेत्र को मजबूती प्रदान कर सकें।