संन्यास के बाद खुलकर सामने आए हरभजन
र्ल्ड कप 2011 के बाद से हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सिर्फ 10 वनडे और 10 टेस्ट मैच खेले थे. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को 2013 चैंपियंस ट्रॉफी और 2015 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया था. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के कारण टीम इंडिया में रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की एंट्री हुई. रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के आते ही इंटरनेशनल क्रिकेट से हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का पत्ता साफ हो गया. संन्यास के बाद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अब अपनी भड़ास निकाली है.
धोनी पर लगाए ये बड़े आरोप
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा, '400 विकेट वाले किसी खिलाड़ी को कैसे आउट किया जा सकता है. यह अपने आप में एक रहस्यमयी कहानी है, जो अभी तक सामने नहीं आई है. मुझे अभी भी आश्चर्य है, 'वास्तव में क्या हुआ? मेरे टीम में बने रहने से किसे दिक्कत थी?' हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने खुलासा किया कि उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से उनकी अनुपस्थिति का कारण पूछने की कोशिश की थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. एक बार जब उन्हें एहसास हुआ कि जवाब मांगने का कोई मतलब नहीं है, तो फिर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कारण पूछना बंद कर दिया. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा, 'मैंने कप्तान (धोनी) से पूछने की कोशिश की, लेकिन मुझे कोई कारण नहीं बताया गया. मुझे एहसास हुआ कि इसका कारण पूछने का कोई मतलब नहीं है और इसके पीछे कौन है, क्योंकि अगर आप पूछते रहते हैं और कोई जवाब नहीं देता है, तो इसे छोड़ देना बेहतर है.'
हरभजन सिंह ने फैंस को दिया बड़ा झटका
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने साल 1998 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की. इसके बाद उसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने वनडे डेब्यू किया था. साल 2006 में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपना टी20 डेब्यू किया था. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) 2016 से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. खबरों की माने तो वह IPL की किसी फ्रेंचाइजी के सपोर्ट स्टाफ या कोच बन सकते हैं. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) मेगा ऑक्शन में भी किसी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.