हार्दिक पांड्या ने अपने पिता को याद करते हुए शेयर किया इमोशनल वीडियो
Jan 23, 2021, 16:40 IST
| नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के पिता हिमांशु पांड्या का 16 जनवरी को 71 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
अपने पिता के निधन पर भावुक होते हुए हार्दिक ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है,जिसमें उनके और उनके पिता की कई यादें जुड़ी हुई हैं।
वीडियो में 'अपने तो अपने होते हैं' गीत का इस्तेमाल किया गया है। इस वीडियो में हार्दिक के पिता हिंमाशु पांड्या, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से मिल रहे हैं। उस समय अमिताभ ने हार्दिक की तारीफ करते हुए उनके डैडी से कहा था कि आपने कितना प्यार बेटा पैदा किया है जो भारत का नाम दुनियाभर में रोशन कर रहा है।