Haryana के स्टार पहलवानों का जलवा: PWL 2026 में अमन सहरावत, सुजीत कलकल और अंतिम पंघाल बने सबसे महंगे, अखाड़े में दिखेगा महायुद्ध
| Jan 11, 2026, 17:44 IST
Haryana wrestlers PWL 2026 के इस ऐतिहासिक सीजन में केवल मुकाबले नहीं, बल्कि भारतीय कुश्ती की प्रतिष्ठा दांव पर होगी। अमन सहरावत, अंतिम पंघाल और सुजीत कलकल जैसे सितारों के दम पर यह लीग देशभर के युवाओं को अखाड़े की ओर आकर्षित करने वाली है और हरियाणा एक बार फिर भारत की कुश्ती राजधानी के रूप में चमकेगा।

