भारत-इंग्लैंड सीरीज : फोटोग्राफरों को प्रवेश से रोकने के कारण मीडिया नाराज
Feb 26, 2021, 15:47 IST
|
अहमदाबाद । भारत और इंग्लैंड के बीच दिन-रात्रि टेस्ट मैच में कवरेज के लिए स्वतंत्र फोटोग्राफर को प्रवेश नहीं दिये जाने पर मीडिया ने नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही कहा है कि अब इस दौरे की कवरेज नहीं की जाएगी। इससे पहले आयोजना ने कोरोना महामारी को देखते हुए सुरक्षा कारणों से फोटोग्राफर को प्रवेश देने से रोक दिया थी। मीडिया जगत के अनुसार आयोजकों ने मैच में 55000 दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है यह स्टेडियम की कुल क्षमता का आधा है। इसके बाद भी स्वतंत्र मीडिया के एक-दो फोटोग्राफरों तक को प्रवेश की अनुमति नहीं दी और कहा जा रहा है कि आयोजकों द्वारा दी जा रही तस्वीरों का ही इस्तेमाल करें जबकि कोरोना महामारी के इस दौर में भी करार के तहत मीडिया से जुड़े लोगों को सीमित तादाद में प्रवेश मिलना चाहिये था। अहमदाबाद में आयोजकों ने चिकित्सा अधिकारियों की सलाह के कारण फोटोग्राफरों को प्रवेश नहीं दिया। इसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए मीडिया जगत का कहना है कि आयोजकों ने बड़ी गलती की है। स्वतंत्र फोटोग्राफी क्रिकेट की प्रोफाइल के लिए काफी जरूरी है। इसके न होने का प्रभाव प्रयोजकों पर भी पड़ेगा।