Anant TV Live

भारत को मिला ऑस्ट्रेलिया का साथ, क्रिकेट बोर्ड ने किया मदद का ऐलान

 | 
भारत को मिला ऑस्ट्रेलिया का साथ, क्रिकेट बोर्ड ने किया मदद का ऐलान

भारत इस समय कोविड-19 की दूसरी लहर में बुरी तरह से घिरा हुआ है. कई लोग इसकी चपेट में आ गए हैं तो वहीं कई लोगों ने अपनी जान तक गंवा दी है. स्वास्थय व्यवस्था चरमरा गई है. ऐसे में कई लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने भारत में तबाही मचा रही कोविड-19 की दूसरी लहर से लड़ाई के समर्थन में सोमवार को 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर देने का वादा किया और साथ ही अपने खिलाड़ी संघ तथा यूनिसेफ के साथ मिलकर और राशि जुटाएगा।

पिछले कुछ हफ्तों से भारत में रोजाना संक्रमण के तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं और इस दौरान प्रतिदिन चार लाख से अधिक मामले भी सामने आए. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार रोजाना मरने वालों का आंकड़ा भी तीन हजार से अधिक है. ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर अभी भारत में इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे हैं.

भारत के साथ है ऑस्ट्रेलिया

सीए ने बयान में कहा, ''ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कोविड-19 संकट में भारत की अपील का समर्थन करेगा और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ और यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया साझेदारी करके जरूरी कोष जुटाएंगे. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से फैली तबाही से दुखी है, ऐसा देश जिसके साथ ऑस्ट्रेलियाई लोगों की मजबूत मित्रता और रिश्ते हैं.”

उन्होंने कहा, ''क्रिकेट आस्ट्रेलिया 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का शुरुआती योगदान देगा और ऑस्ट्रेलियाई लोगों को प्रोत्साहित करेगा कि वे कोविड-19 के खिलाफ भारत की प्रतिक्रिया के अहम समय में दिल खोलकर योगदान दें.''

यूनिसेफ भी करेगा मदद

वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अलावा यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया भी भारत की मदद के लिए आगे आया है. सीए ने अपने बयान में यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया द्वारा दी जाने वाली मदद की बात कही है. सीए ने कहा, ''यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया भारत में कोविड-19 संकट के समय गंभीर रूप से बीमार मरीजों के उपचार के लिए अस्पतालों में आक्सीजन संयंत्र, काफी अधिक प्रभावित जिलों में परीक्षण उपकरण उपलब्ध कराने और कोवेक्स पहल के जरिए कोविड-19 टीके के वितरण में मदद के लिए काम करेगा. ''

Around The Web

Trending News

You May Also Like