Anant TV Live

भारत को ओलंपिक में 70 मेडल जीतने की तैयारी करनी होगी

 | 
OK

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को टोक्यो ओलंपिक 2020 में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्हें अगली बार 70 पदक जीतने की तैयारी करनी होगी। उन्होंने साथ ही घोषणा की कि दिल्ली के 2048 ओलंपिक की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश करने के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दिल्ली सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने ओलंपिक सपने को साकार करने और प्रतिभाओं को तैयार करने के लिए दिल्ली खेल विश्वविद्यालय तैयार किया है।

'खेल विश्वविद्यालय बनाने के पीछे काफी सारे उद्देश्य'

केजरीवाल ने साथ ही खिलाड़ियों को दिल्ली सरकार के खेल विश्वविद्यालय में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। केजरीवाल ने कहा, 'हमने एक खेल विश्वविद्यालय बनाया है। यह सिर्फ दिल्लीवासियों के लिए नहीं है बल्कि पूरे देश के लिए है और इसे बनाने के पीछे भी काफी सारे उद्देश्य हैं। लेकिन पहला उद्देश्य ओलंपिक में बहुत सारे पदक जीतना है और मुझे पूरा भरोसा है कि इसमें दिल्ली के दो करोड़ लोग ही नहीं बल्कि भारत के 130 करोड़ लोग शामिल होंगे। मैं उन प्रत्येक खिलाड़ियों से और उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से खेल विश्वविद्यालय में आने के लिए कहूंगा और दिल्लीवासी आप सभी को सभी सुविधायें मुहैया कराएंगे। हम एक दिन ओलंपिक में 70 पदक हासिल करेंगे।'

'खिलाड़ियों ने भारत का नाम रोशन किया'

Around The Web

Trending News

You May Also Like