भारत बनाम इंग्लैंड: इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट

 | 
भारत बनाम इंग्लैंड: इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट

 भारत एवं इंग्लैंड के मध्य अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहा है। यह मैच डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। अभी दोनों टीमों के मध्य टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है। पहला मैच जहां इंग्लैंड के नाम रहा था, वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को करारी हार का मुंह दिखाया। 

वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिहाज से अगले दोनों मैच भारत हेतु बहुत अहम हैं, इसलिए टीम भी इसको लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इस कड़ी में भारतीय टीम ने बीते शनिवार को कड़ा अभ्यास किया। 

बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की कड़ी ट्रेनिंग के कुछ वीडियो एवं फोटोज इंटरनेट पर शेयर की हैं। इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ी जमकर पसीने बहाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक दुनिया भर के अनेक बेहतरीन स्टेडियम में खेल चुके भारतीय क्रिकेटर्स मोटेरा के संसार के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को देखकर काफी हैरान रह गए थे और उन्हें यहां की सुविधाओं को समझने में करीबन एक घंटे का वक्त लगा। इतना ही नहीं, दर्शक क्षमता के हिसाब से भी यह स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम है।