Anant TV Live

IPL 2021 और विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप

 | 
IPL 2021 और विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप

नई दिल्ली। आईपीएल 2021 को लेकर काफी जोरो से तैयारियां जारी हैं।  इसका पहला पड़ाव मतलब ऑक्‍शन हो चुका है। इस बीच आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी अपनी टीम बना ली है। वहीं, न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के शानदार बल्‍लेबाजों में से एक केन विलियमसन ने आईपीएल विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के मैचों को लेकर बड़ी बात बोली है। 

उन्होंने आईपीएल 2021 दो मैचों की टेस्ट सीरीज हेतु न्यूजीलैंड का इंग्लैंड दौरा एक ही वक्त पर होने को लेकर चिंता व्यक्त की है। रिपोर्ट की  माने तो आईपीएल 2021 के अप्रैल में प्रारंभ होने की संभावना है यह जून तक चलेगी। जून में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड संग दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। विलियम्सन यह देखना चाहते हैं कि जून तक वस्तुएं किस तरह से आगे बढ़ती हैं। 

आईपीएल में न्यूजीलैंड के अनेक बड़े खिलाड़ी खेलते हैं। इस बार विलियम्सन के सिवा ट्रेंट बाउल्ट, काइल जेमिसन, लॉकी फग्र्यूसन भी आईपीएल का भाग हैं। हालांकि न्यूजीलैंड क्रिकेट नीति के तहत ये खिलाड़ी टी-20 फॉर्मेट में खेलने के आजाद हैं, लिहाजा ये सभी खिलाड़ी आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी का भाग रहेंगे। 

विलियम्सन ने आगे बोला कि हमें फिलहाल यह देखना होगा कि अंत में जब कार्यक्रमों की घोषणा होती है तो उस वक्त तक स्थिति कैसी होगी। किन्तु हमें अभी प्रतीक्षा करनी होगी। हमें जल्द से जल्द क्वारंटीन से बाहर आने के बारे में सोचना होगा, यह आवश्यक है लेकिन यह हमारे हाथ में नहीं है। 

न्यूजीलैंड पूर्व ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप हेतु क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं, अन्य ओर अभी आईपीएल के कार्यक्रमों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। परन्तु ऐसा माना जा रहा है कि जून के पहले सप्ताह तक आईपीएल का समापन हो सकता है। 

Around The Web

Trending News

You May Also Like