Anant TV Live

आईएसएल 2021-22 के पहले चरण के कार्यक्रम की घोषणा

 | 
film

फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने सोमवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 सीज़न के शुरुआती 55 मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की। सीजन की शुरूआत 19 नवंबर से होगी। आईएसएल 2021-22 में 115 मैच खेले जाएंगे। जिसमें 11 दौर के 55 मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की गयी है। ये मुकाबले नौ जनवरी तक खेले जाएंगे। पिछले सीजन की फाइनलिस्ट एटीके मोहन बागान की टीम पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स एफसी से भिड़ेगी,जबकि एससी ईस्ट बंगाल की टीम 21 नवंबर को जमशेदपुर एफसी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

गत विजेता मुंबई सिटी एफसी की टीम 22 नवंबर को एफसी गोवा का सामना करेगी। वहीं, एससी ईस्ट बंगाल की टीम 27 नवंबर को एटीके मोहन बागान का सामना करेगी। हीरो आईएसएल 2020-21 के शेष कार्यक्रम की घोषणा दिसंबर में की जाएगी। पिछले सत्र की तरह इस सत्र के भी सभी मैच गोवा में खेले जाएंगे जिसमें शनिवार को ‘डबल हेडर (एक दिन में दो मैच’ मुकाबले) होंगे। इसमें दूसरा में रात साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा।

Around The Web

Trending News

You May Also Like