Anant TV Live

कई दिग्गज क्रिकेटरों ने भी विराट के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 | 
ok

15 जनवरी को विराट ने टेस्ट कप्तानी छोड़कर सभी को चौंका दिया था। रोहित शर्मा समेत बीसीसीआई भी उनके इस फैसले से बौखला गया। कप्तानी विवाद के बीच कोहली के इस्तीफे के बाद कई दिग्गज क्रिकेटरों ने भी विराट के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस बीच पाकिस्तान के ऑलराउंडर अफरीदी ने भी विराट को भविष्य के लिए सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कोहली कई मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और अब उन्हें बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है।

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने एक टीवी को दिए बयान में कहा कि विराट ने बतौर कप्तान अब तक काफी मैच खेले हैं। मुझे लगता है कि कप्तानी छोड़ने का फैसला बहुत ही समझदारी भरा फैसला है। हर क्रिकेटर के जीवन में एक समय ऐसा आता है जब वह दबाव नहीं झेल पाता। इसका सीधा असर उसके प्रदर्शन पर पड़ता है। इसलिए मुझे लगता है कि विराट को अब बल्लेबाजी पर ध्यान देने और एक खिलाड़ी के रूप में हर मैच का लुत्फ उठाने के लिए मैदान पर आने की जरूरत है। 2014 में धोनी के टेस्ट कप्तान के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद कोहली कप्तान बने। वहीं विराट के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वह भारत की टेस्ट टीम के अब तक के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। 

विराट ने 68 टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी की है और उनमें से 40 में जीत हासिल की है और उनमें से 17 में हार का सामना करना पड़ा है। इतना ही नहीं विराट की कप्तानी में 11 टेस्ट मैच ड्रॉ हो चुके हैं। महेंद्र सिंह धोनी विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं। धोनी ने भारतीय टीम को 60 टेस्ट में से 27 में जीत दिलाई है। भारत को जहां 18 मैचों में हार मिली है, वहीं 15 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।

Around The Web

Trending News

You May Also Like