Anant TV Live

वनडे में 7,000 रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं मिताली राज

 | 
वनडे में 7,000 रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं मिताली राज

भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान और सीनियर बल्लेबाज मिताली राज ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे मैच के दौरान 7,000 रन पूरे करने वाली पहली क्रिकेटर बनी।

भारतीय कप्तान मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में चल रही सीरीज के चौथे एकदिवसीय के दौरान अपने 213वें मैच में सात हजार वनडे अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए।

बीसीसीआई ने मिताली की उपलब्धि पर ट्वीट किया, ''बेहतरीन मिताली। टीम इंडिया की वनडे कप्तान 7,000 वनडे अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी। क्या शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी।''

वर्ष 1999 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाली 38 साल की मिताली वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6,000 रन पूरे करने वाली भी पहली महिला क्रिकेटर हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को 2016 में अलविदा कहने वाली इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स 5992 वनडे अंतरराष्ट्रीय रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

मिताली ने चौथे वनडे में तेज गेंदबाज टुमी शेखुखुने की गेंद पर आउट होने से पहले 71 गेंद में 45 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके जड़े। शुक्रवार को तीसरे वनडे के दौरान मिताली सभी फॉर्मेट में 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाली पहली भारतीय और कुल दूसरी महिला क्रिकेटर बनी थी।

Around The Web

Trending News

You May Also Like