पीवी सिंधु प्री क्वार्टर फाइनल में, तीरंदाज दीपिका कुमारी और पूजा रानी क्वार्टर फाइनल में पहुंची
Jul 28, 2021, 15:39 IST
|
टोक्यो ओलंपिक 2020 के छठे दिन यानि के बुधवार को भारतीय महिला हॉकी टीम को अपने पूल ए मैच में ग्रेट ब्रिटेन से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने भारतीयों को निराश नहीं किया। सिंधु ने हांगकांग की चीयूंग नगन यी को 21-9, 21-16 से मात देकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। पुरुष एकल तीरंदाजी में तरुणदीप राय को इज़राइल के इताय शैनी से शिकस्त झेलनी पड़ी। रोवर्स अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह पुरुषों के लाइटवेट डबल स्कल्स फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे। तीरंदाज प्रवीण जाधव ने पहले ही दौर में 6-0 से शानदार जीत दर्ज की थी। लेकिन दूसरे राउंड में उन्हें हार का का सामना करना पड़ा। भारतीय महिला मुक्केबाज पूजा कुमारी 75 किग्रा वर्ग में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। । तीरंदाज दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।