टीम इंडिया के सजदे में झुके दिग्गज, रवि शास्त्री ने दी राहुल द्रविड़ को बधाई
सेंचुरियन का मैदान जो कभी साउथ अफ्रीका का अभेद किला माना जाता था उसे गुरुवार को टीम इंडिया ने भेद दिया. भारतीय टीम ने खेल के पांचवें दिन लंच के बाद साउथ अफ्रीकी पारी को समेत 113 रनों से जीत हासिल की.
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और इस बार पहला ही टेस्ट मैच जीतकर उसका ये मिशन भी पूरा हो सकता है. वैसे सेंचुरियन में जीत के बाद हर कोई टीम इंडिया को सलाम कर रहा है. क्या सचिन तेंदुलकर, क्या वीरेंद्र सहवाग पूरा क्रिकेट वर्ल्ड टीम इंडिया के सजदे में झुक चुका है.
सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के पेस अटैक की तारीफ की तो वहीं पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली और नए हेड कोच राहुल द्रविड़ को बधाई दी. सहवाग ने विदेश में टीम इंडिया की सफलता को अभूतपूर्व बताया. इसके अलावा इरफान पठान, वेंकटेश प्रसाद, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी टीम इंडिया को सलाम किया.