ICC Test Rankings में रोहित शर्मा ने मारी लंबी छलांग, आर अश्विन ने भी बाजी मारी
Feb 17, 2021, 14:38 IST
| नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ 317 रनों की बड़ी जीत हासिल कर भारत ने सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली है। इसके साथ ही भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में 69.7 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, ताजा टेस्ट रैंकिंग में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को जबरदस्त फायदा हुआ है, जबकि ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में आर अश्विन ने बाजी मारी है। बल्लेबाजी रैंकिंग में भी आर अश्विन ने लंबी छलांग लगाई है।