SA20 में रनों की सुनामी: रायन रिकेल्टन का तूफानी शतक भी बेकार, डरबन सुपर जायंट्स ने MI केप टाउन को 15 रन से चौंकाया
| Dec 27, 2025, 14:04 IST
SA20 आने वाले हफ्तों की झलक था। रायन रिकेल्टन का शतक, डरबन सुपर जायंट्स का रिकॉर्ड स्कोर और आखिरी ओवर का रोमांच यह साबित करता है कि SA20 अब दुनिया की सबसे एंटरटेनिंग टी-20 लीग्स में मजबूती से अपनी जगह बना चुका है।

