सहवाग ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर इंग्लैंड को ट्रोल किया
Feb 26, 2021, 15:49 IST
|
नई दिल्ली । भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दिन-रात्रि के तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम की खराब बल्लेबाजी के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर कर पूरी इंग्लैंड टीम को ट्रोल किया है। इस वीडियो में राहुल गांधी बोल रहे हैं, 'खतम, बाय-बाय, टाटा, गुडबाय, गया...' इस वीडियो को शेयर करते हुए सहवाग ने लिखा, 'इंग्लैंड के बल्लेबाज विकेट पर आने के बाद।' इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम केवल 112 रनों पर ही आउट हो गयी। मैच में दौरान हालात यह रहे कि इंग्लैंड के छह बल्लेबाज दो अंकों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाये जिसमें से दो तो बिना खाता खोले ही पेवेलियन लौट गये। क्रॉले के अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाया। वहीं कप्तान जो रूट भी केवल 17 रन ही बना पाये।