हिम एकेडमी सोलन व एमपी एचए ग्वालियर में होगा फाइनल
भोपाल I 56 वे अखिल भारतीय वीर सिंह जूदेव हॉकी टूर्नामेंट एवं 5वें राजमाता विजयाराजे सिंधिया स्मृति महिला हाकी टूर्नामेंट में शनिवार को अमर शहीद नारायण दास खरे स्टेडियम पर चार मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल मैच महिला वर्ग में पंजाब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पंजाब और हिम अकेडमी सोलन हिमाचल प्रदेश के बीच खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के द्वारा खेल के शानदार प्रदर्शन में हिम एकेडमी सोलन ने पंजाब की टीम को 3-0 से पराजित किया। प्लेयर आफ दी मैच प्रिया रहीं। जीत के साथ ही हिम अकेडमी सोलन फाइनल में पहुंची।
दूसरा सेमीफाइनल मैच पुरुष वर्ग में सीआईएफएस चंडीगढ़ और बीईजी पुणे के मध्य हुआ। इस मैच में दोनों टीम के जोरदार प्रदर्शन में चंडीगढ़ ने पुणे को 4-3 से पराजित कर फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई। प्लेयर आफ दी मैच गोल कीपर जी सुजीत कुमार चंडीगढ़ को मिला। तीसरा सेमीफाइनल महिला वर्ग में एमपी एचए ग्वालियर और सिविल सर्विसेज दिल्ली के मध्य हुआ। जिसमें 1 के मुकाबले 4 गोल दाग कर एमपी एचए ग्वालियर विजयी होकर महिला हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची। प्लेयर आफ द मैच उपासना सिंह को दिया गया।
चौथा मैच पुरुष वर्ग में सिविल सर्विसेज नई दिल्ली और सांई भोपाल के मध्य हुआ। जिसमें दिल्ली की टीम ने शुरू में पहला गोल पेनल्टी स्ट्रोक से बढ़त बनाते हुए 3-0 से विजय प्राप्त कर फाइनल में जगह बनाई। प्लेयर आफ दी मैच मोहम्मद शाकिब को मिला। अखिल भारतीय वीर सिंह जूदेव टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मुकाबले के दौरान विधायक राकेश गिरि और सांई की रीजनल डायरेक्टर मंजू श्री शामिल हुईं।
फाइनल में यह टीमें दिखाएंगी प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज खेला जायगा। फाइनल मैच में खेलने के लिए महिला हिम एकेडमी सोलन, महिला एमपी एचए ग्वालियर, पुरुष सीआईएफएस चंडीगढ़ और पुरुष सिविल सर्विसेज नई दिल्ली शामिल होंगी। जिन्होंने सेमी फाइनल में जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं समापन अवसर पर राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाहा स्वतंत्र प्रभार उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मप्र शासन शामिल होंगे।