Anant TV Live

श्रीसंत का ख्वाब टूटा…..आईपीएल बाजार में जगह ही नहीं मिली….

 | 
श्रीसंत का ख्वाब टूटा…..आईपीएल बाजार में जगह ही नहीं मिली….

 7 साल का बैन झेल चुके भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत का आईपीएल में खेलने का ख्वाब चकनाचूर हो गया है कारण यह है कि उन्हें आईपीएल के लिए होने वाली खरीदी के बाजार में ही शामिल नहीं किया गया है। यानी उन्हें नीलामी से बाहर रखा गया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 से पहले 18 फरवरी को एक मिनी ऑक्शन होना है. इस साल बीसीसीआई ने 292 खिलाड़ियों को आईपीएल नीलामी के लिए चुना है. जबकि इस साल नीलामी के लिए 1114 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के चलते बैन हुए भारतीय खिलाड़ी एस श्रीसंत को बीसीसीआई ने नीलामी की लिस्ट में नहीं चुना है. श्रीसंत को इस साल उम्मीद थी कि वे आईपीएल के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकेंगे.एस श्रीसंत को आईपीएल 2013 के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था, जिसके बाद उनके ऊपर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था।

हालांकि केरल हाईकोर्ट ने उस बैन को खत्म कर दिया और श्रीसंत ने 2020 में 7 साल का लंबा बैन झेलने के बाद घरेलू क्रिकेट में फिर से वापसी की. श्रीसंत ने आईपीएल के लिए भी रजिस्टर किया था, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया.स्पॉट फिक्सिंग के चलते सात साल का बैन झेलने वाले एस श्रीसंत ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए क्रिकेट में वापसी की. श्रीसंत को इस टूर्नामेंट के लिए केरल की टीम में जगह मिली थी. श्रीसंत को उम्मीद थी कि वे घरेलू क्रिकेट के जरिए आईपीएल में वापसी कर सकते थे, जिसके बाद उन्होंने सोचा था कि वे भारत में होने वाले 2023 वल्र्डकप में टीम का हिस्सा बन सकेंगे. हालांकि बीसीसीआई ने उनकी इस उम्मीद पर पानी फेर दिया. आईपीएल मिनी ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने टेस्ट टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा और ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को भी लिस्ट में शामिल किया है. पुजारा का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है, जबकि लाबुशेन के नाम की बोली 1.5 करोड़ रुपये से लगनी शुरू होगी. पुजारा इससे पहले केकेआर,आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं, जबकि लाबुशेन के लिए यह आईपीएल खेलने का पहला मौका होगा। 

Around The Web

Trending News

You May Also Like